हरिद्वार। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते गुरुवार की रात को एक बैंक्वेटहॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कांवड़ मेले में तैनात चिकित्सक, फार्मेसिस्ट,वार्ड बॉय, सुपरवाइजरों समेत कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने कहा कि कांवड़ मेले में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बेहतर जिम्मेदारी निभाई है। कांवड़ स्वास्थ्य नोडल अधिकारी एवं मेला और महिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि कांवड़ मेले को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आपसी सामंजस्य बनाकर बेहतर तरीके से सकुशल संपन्न कराया है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. एचडी शक्या, जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी, रुड़की हॉस्पिटल सीएमएस डॉ.संजय कंसल,लक्सर एमएस डॉ.अनिल वर्मा,प्रमुख रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष दत्त, डीटीओ डॉ.आरके सिंह,वरिष्ठ शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप निगम,जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ.निशात अंजूम, डॉ.वैभव कोहली, कांवड मेला सहायक नोडल अधिकारी डॉ.तरुण मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता, सुभाष चौहान, अनीता शर्मा, हरिशंकर, महिपाल चौहान, बिरम भारती आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment