हरिद्वार। जिला पंचायत चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण तय होने के बाद देहात क्षेत्र में चुनावी हलचल शुरू हो गई है। हालांकि सीटों के आरक्षण पर कहीं विरोध है तो कहीं समर्थन किया जा रहा है। जिला पंचायत सलेमपुर (1) आरक्षित सीट की दादूपुर गोविंदपुर ग्राम पंचायत महिला ओबीसी के लिए आरक्षित की गयी है। ओबीसी महिला के लिए सीट आरक्षित होने पर सीमा तनवीर पत्नी तनवीर अहमद भी प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही है। सीमा तनवीर की सास रशिदा पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) रह चुकी हैं। सीमा तनवीर के पति तनवीर अहमद ने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद रहा तो इस बार प्रधान पद के लिए पर्चा भरा जाएगा। जनता के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। ग्रामीण आरिफ,तासीन,गोलू पंडित,संतोष पांडे,रिजवान,इलियास,शाहनवाज,साजिद आदि ने कहा कि सीमा तनवीर का परिवार गांव में सभी के सुख दुःख में खड़ा रहता है। दादूपुर गोविंदपुर से ऐसे ही प्रत्याशी को प्रधान बनना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment