हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात का चंद घंटों में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन, नगदी और एटीएम कार्ड बरामद कर ली है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार श्रवण कुमार,निवासी गांव शेखुपुरा मंडावर बिजनौर शुक्रवार को अपने साथी के साथ ट्रक में प्लास्टिक का दाना लेकर पुराना औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में आया था। इसी दौरान ट्रक में सोते हुए उसका मोबाइल फोन, बैंक ऑफ बडौदा का एटीम कार्ड और तीन हजार रुपये चोरी कर लिए गए। बताया कि सूचना मिलने पर जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अमन थापा, निवासी इंद्रा बस्ती औद्योगिक को हिल बाईपास रोड इंद्राबस्ती को जाने वाले तिराहे के पास से पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment