हरिद्वार। बहादराबाद से कांवड़ देखकर अपने घर लौट रहे एक युवक की सर्विस रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराने पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार योगेंद्र सैनी (25) वर्ष पुत्र अनिल सैनी,निवासी अलीपुर सिडकुल की एक कंपनी में कर्मचारी था। वह देर रात अपने गांव से बहादराबाद कांवड़ देखने गया था। कांवड़ देखकर वापस लौटते समय बहादराबाद गोगामेड़ी के पास सर्विस रोड पर खड़ी बोरवेल मशीन से टकरा गया। इससे योगेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। योगेंद्र की एक तीन साल की बेटी है। पिता बिजली विभाग में लाइनमैन है। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान की और परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार युवक योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment