Skip to main content

नई शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक शिक्षा पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


 हरिद्वार। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 16-व्यवसायिक शिक्षा का आकल्पन के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रूद्रप्रयाग द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज तैला सिलगढ़ जखोली रूद्रप्रयाग में तीन दिवसीय (1से 3जुलाई)व्यावसायिक शिक्षा विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र रूद्रप्रयाग एच सी हटवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति की यह बड़ी विशेषता है कि बच्चों को सृजनात्मक ढंग से रोजगार परक शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। यह कदम बहुत स्वागत योग्य है। प्राचार्य प्रतिनिधि डायट रतूड़ा के प्रवक्ता विजय चौधरी ने अपने सम्बोधन में डायट परिवार की ओर से सभी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम बच्चों के रूचिकर एवं लाभप्रद सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डायट रतूड़ा की प्रवक्ता भुवनेश्वरी चंदानी ने नई शिक्षा नीति के अध्याय 16 में वर्णित विभिन्न प्रावधानों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्चों व अभिभावकों के लिए भी समान रूप से उपयोगी है। उन्होंने बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों व अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में रूचि लेकर अपने कौशल विकास पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा के इस कार्यशाला के कार्यक्रम समन्वय और डायट प्रवक्ता डॉ० विनोद कुमार यादव ने डायट प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी का वीडियो सन्देश प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया। इससे पूर्व महा प्रबंधक एच सी हटवाल ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज तैला की छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की शानदार प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि सहित सभी आगन्तुक अतिथियों के सम्मान व स्वागत में अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य रा०इ०का० तैला सिलगढ़ मोहन डिमरी ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम न केवल विद्यालयी बच्चों के लिए लाभप्रद साबित होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी होगा। विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम समन्वय अमृता नौटियाल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन हमारे विद्यालय में आयोजित किया जाना न केवल हमारे छात्र ध्छात्राओं के लिए बल्कि क्षेत्र के लिए भी सम्मान की बात है। उद्योग विभाग रूद्रप्रयाग के मास्टर ट्रेनर भाष्करानंद पुरोहित ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ करते हुए सर्वप्रथम उद्योग विभाग केन्द्र भटवाड़ी सैंण में किये जा व्यावसायिक उद्यमिता विकास कार्यों के साथ-साथ निर्मित की जा रही सामग्री को  प्रोजेक्टर वीडियो के माध्यम से कार्यशाला में रखा। श्री पुरोहित ने प्रशिक्षुओं को विभिन्न क्षेत्रों यथा- सूचना,सर्जरी,दन्त चिकित्सा,रक्षा, स्वास्थ्य में लेजर तकनीकी के प्रयोग को पी पीटीटी के माध्यम से बताया। उन्होंने रक्षा के क्षेत्र में इस्राइल द्वारा लेजर तकनीकी का प्रयोग करते हुए सेल्फ डिफेंस सिस्टम के बारे में बताया।उन्होंने परिवहन, वस्त्र उद्योग, इमारती लकड़ी पर नक्शासी, के क्षेत्र में लेजर किरणों के उपयोग पर भी बच्चों को जानकारी दी। श्री पुरोहित ने अपने केन्द्र पर संचालित हो रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कुछ निर्मित नमूने भी प्रदर्शित किये, जिन्हें देखकर बच्चों के मुँह पर मुस्कान आ गई। केदारनाथ सोवेयर ग्रोथ सेन्टर भटवाड़ी सैंण की मास्टर ट्रेनर तनीषा रावत और अभिलाषा चौधरी ने बच्चों को श्री केदारनाथ मन्दिर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री वितरित करते हुए मन्दिर के विभिन्न भागों को संयोजित करने का प्रयोगिक प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी अपनी सामग्री से मन्दिर निर्मित किया, जिसकी खुशी उनके चेहरों पर स्पष्ट रूप से दिख रही थी। मॉडल निर्माण करने वाले बच्चों में रा0उ0प्रा0वि0 बैनोली के छात्र अक्षत कक्षा 6और तरूण प्रसाद कक्षा 7,जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रप्रयाग की छात्रा अनन्या कक्षा 9,रा०उ०प्रा०वि० डाँगी गुनाऊँ के कक्षा 7के छात्र शिवम कुमार,धरुव वशिष्ठ,रा०इ०का० मणिपुर के छात्रा पिया कक्षा 10,व यशमीत कक्षा 11,रा०इ०का० कण्डारा की कक्षा 11की छात्रा सृष्टि व अदिति, रा०इ०का० बसुकेदार की कक्षा 12 की छात्रा प्रिया बिष्ट व प्रतिभा डिमरी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज तैला की छात्रा ज्योति,सोनम,शिवानी राज,खुशाली,मोनिका,ईशुबाला,योगेश,आलोक, बबीता, अनूप, विजेन्द्र, मुकेश,अजीत, ईशान्त आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष बलवीर सिंह धिरवाण,अध्यापक अमित प्रकाश,अनूप कोटवाल,विजेन्द्र कुमार, डायट रतूड़ा से व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम समन्वय डॉ०विनोद कुमार यादव,रा0उ0प्रा0वि0 बैनोली की अध्यापिका डॉ०गीता नौटियाल,रा०इ०का० मणिपुर की अध्यापिका ललिता रौतेला,रा०इ०का० बसुकेदार के अध्यापक जगदीश टमटा,रा०इ०का० कण्डारा की शिक्षिका कुसुम भट्ट,डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता विजय चौधरी,संचालन कर्ती भुवनेश्वरी चंदानी,ग्राम पंचायत प्रधान बीना देवी, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष विनिता देवी,रा0उ0प्रा0वि0 डाँगी गुनाऊँ के अध्यापक हेमंत चौकियाल आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए