हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा कि अपराध समाज को खोखला कर रहा है। प्रैस को जारी बयान में एडवोकेट ललित मिगलानी ने कहा कि आजकल अपराधों का ग्राफ एकाएक बढ़ रहा है। चाहे साइबर अपराध और अन्य अपराधों का बढ़ना समाज के लिए बेहद चिंताजनक है। अपराधों का बढ़ना चिंता का विषय है और उससे भी बड़ी चिंता का विषय अपराधों में युवाओं की अधिक भागीदारी है। जिसके चलते समाज खोखला हो रहा है। युवाओं के कंधो पर समाज का भविष्य निर्भर है। लेकिन युवा ही अपराध की ओर आकर्षित हो रहे है। युवा वर्ग को अपराध से दूर रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्हें कानून के विभिन्न पहलुओं से अवगत भी कराना होगा। मिगलानी ने भारत सरकार द्वारा संचालित अग्निवीर स्कीम का स्वागत किया और कहा यह योजना युवाओं में अनुशासन लाने, उनके भविष्य को सुरक्षित और सवारने का सरकार का उत्तम प्रयास है। इसमें कोई राजनीति नही होनी चाहिये।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment