हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने लेकर डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों संग मंथन किया। कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ समस्याओं के निराकरण के भी सुझाव दिए गए। शनिवार को रोशनाबाद में अपने कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान डीआईजी-एसएसपी ने अधीनस्थों से कहा कि पिछले कांवड़ मेले के दौरान कई खामियां सामने आई थीं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है। चूंकि दो साल से कांवड़ मेला सम्पन्न नहीं हुआ है इसलिए इस वर्ष बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाएं, इस तरह की व्यवस्थाएं की जानी है। कांवड़ मेले के दौरान दुर्घटना घटित होने पर तुरंत एक्शन लिया जाना बेहद जरूरी है। डायवर्जन प्वाइंट पर एहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस फोर्स संसाधन के साथ राउंड द क्लॉक तैनात रहेगा। कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें पूरी तरह से बंद होनी चाहिए, जिससे की कांवड़ियों की भावनाएं आहत न हों। अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि नहर पटरी, पार्किंग,घाटों एवं वैकल्पिक यातायात मार्गों का भौतिक निरीक्षण करते हुए सामने आने वाली कमियों का पांच दिन के अंदर निराकरण कराया जाए। इसके लिए अन्य विभागों से भी समन्वय बनाया जाए। बैरिकेडिंग या स्लाइडिंग बैरियर वाले प्वाइंट पर तैयारी कर ली जाए और मुख्य-मुख्य स्थानों पर बडे साइन बोर्ड लगाए जाएं। होटलध्रेस्टोरेंटों संचालकों से वार्ता करते हुए रेट लिस्ट चस्पा करवाई जाए। डीआईजी ने संवेदनशील मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ बाजार मार्ग को सुगम बनाने की दिशा में कार्य करें। कांवड़ मेले के मद्देनजर शांति समितियों की बैठक का भी दौर चलाए। बैठक में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा,एएसपी संचार विपिन कुमार, जिले के सीओ,एसओ इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment