हरिद्वार। भाजपा नेत्री बबीता पंवार ने आदर्श टिहरी नगर जिला पंचायत सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। बबीता पवार ने बताया कि उनका पूरा परिवार शुरू से ही भाजपा से जुड़ा रहा है। वे और उनका परिवार सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। चिकित्सा, स्कूल, बच्चों के लिए खेलकूद का मैदान, बिजली कटौती, जलभराव जैसी क्षेत्र में कई समस्याएं हैं। यदि पार्टी ने मौका दिया तो जिला पंचायत सदस्य चुने जाने पर समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। टिहरी विस्थापित,शिवगढ़,दुर्गागढ़, गोविंदगढ़, फूलगढ़,फेरूपुर,घिस्सुपुरा तक फैले जिला पंचायत सीट क्षेत्र में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना है। उनका उद्देश्य है कि समस्याओं का समाधान हो। महिलाओं व युवाओं के रोजगार के अवसर मिलें। बबीता पंवार ने कहा कि भाजपा ही विकास कर सकती है। राज्य के मुख्यमंत्री अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विजय पंवार ने कहा कि यदि पार्टी ने मौका दिया तो जिला पंचायत सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment