हरिद्वारः अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एव जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के मुख्य अधिशासी अधिकारी बीर सिंह बुद्वियाल ने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून,टिहरी, पौड़ी, नैनीताल,चम्पावत, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ ही कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी वर्षा होने की सम्भावना के मददे्नजर सम्भावित आपातकालीन स्थिति को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये, किसी भी आपदाध्दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये, आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे,एनएच,पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई,डब्ल्यूबी, सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। श्री बुदियाल ने यह भी बताया कि समस्त राजस्व उपनिरिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में बने रहेंगे, समस्त बाढ़ चौकी,तहसील चौकीध्थाने भी आपदा सम्बंधी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे, समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी,राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों-0135-2710335,टोल फ्री नं01070, 8218867005 एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र,हरिद्वार के दूरभाष नम्बर-01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800 पर तत्काल दर्ज करायेगें। उन्होंने कहा कि इस अवधि में किसी भी अधिकारी,कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे तथा लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये और नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवर्टों के अवरोधों को दूर किया जाये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment