हरिद्वार। दिल्ली के युवक शिवरात्रि पर जल भरने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। हरकी पौड़ी पर स्नान करने के बाद पैदल अपर रोड़ होते हुए रेलवे रोड़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान उनमें चार कांवड़िए वाल्मीकि चौक पर आते ही पसर गए। जिसकी जानकारी लगते ही 108 की मदद से उनको जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर कांवड़ियों के साथियों ने चिकित्सक को बताया कि उनके साथियों ने भांग वाली ठंडाई पी है। जिसका नशा उनको चढ़ गया। चिकित्सकों ने चारों कांवड़ियों को कुछ घंटे के लिए अस्पताल में ही भर्ती कर लिया। जब उनका नशा कम हुआ तो उनके साथी उनको अस्पताल ले लेकर चलते बने। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को इस प्रकार की शिकायत वाले चार युवक आए थे जो इलाज के बाद चले गए थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment