हरिद्वार। लोककल्याण के लिए श्री दक्षिण काली मंदिर में शिव आराधना के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को शिव महिमा का सार समझाते हुए निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास शिव आराधना के लिए समर्पित है। श्रद्धालु भक्तों को सच्चे मन से शिव आराधना में अपना समय बिताना चाहिए। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को जलाभिषेक प्रिय है। परिवारों में सुख समृद्धि चाहते हैं तो भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। भगवान शिव का स्मरण करने मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते हैं। संसार के कल्याण के लिए हलाहल विष को अपने कंठ में धारण करने वाले भगवान शिव मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि कष्टों से मुक्ति पानी है तो शिव के शरणागत होकर उनकी आराधना करें। लाखों करोड़ों शिवभक्त कांवड़िएं गंगाजल लेने धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। कठिन यात्रा करते हुए लंबी दूर तय कर गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों की और लौट रहे कांवड़ियों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि भगवान शिव पूरे श्रावण मास कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं। इसलिए हरिद्वार के गंगातट पर साक्षात रूप से विराजमान भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के इस अवसर का लाभ उठाते हुए पूर्ण विधि विधान से उनकी आराधना करें। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,स्वामी रघुवीरानन्द,स्वामी विवेकानंद ब्रह्मचारी,स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी,महंत लालबाबा ,बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी,स्वामी अनुरागी महाराज,पुजारी सुधीर पाण्डे सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment