हरिद्वार। भूपतवाला स्थित आनन्द आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी विवेकानन्द ने उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु और माता-पिता की सेवा करने से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है। सद्गुरु के सानिध्य में शिष्य के जीवन को सकारात्मक दिशा मिलती है। समर्पण भाव से शरण में आने वाले शिष्य का मार्गदर्शन कर गुरू आध्यात्मिक के साथ व्यवहारिक ज्ञान प्रदान कर उसकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सद्गुरू ही शिष्य के जीवन छाए अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश करते हैं। सभी को गुरू के बताए मार्ग व उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। कपिल जोनसारी ने कहा कि युवा वर्ग को गुरू शिष्य का महत्व समझते हुए सद्गुरू के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी अनंतानद,स्वामी ज्ञानानंद,परमानंद,केशवानंद,प्रेमदास, जयसिंह मावी,बालकिशन भाटी,प्रदीप भाटी,वेद नागपाल,किशोर जसूजा,ब्रह्मपाल नागर,योगेंदर मावी आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment