हरिद्वार। सिडकुल और रानीपुर क्षेत्र के कई लोगों के कमेटी के नाम पर करोड़ों रुपये इकट्ठा कर डेयरी संचालक फरार हो गया है। सिडकुल पुलिस ने रोहालकी किशनपुर निवासी एक युवक की शिकायत पर कमेटी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि रानीपुर कोतवाली में भी लोगों ने दो भाइयों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के दर्शन नगर रामधाम कॉलोनी में सत्य प्रकाश शर्मा ने दूध की डेरी खोली थी। यहीं से सत्य प्रकाश शर्मा कई लोगों की कमेटी का पैसा इकट्ठा किया करता था। पिछले दो वर्ष से यह कमेटी चली आ रही थी। आरोप है कि 20 जून को कमेटी का समय पूरा हो गया। कमेटी के पैसे लेने के लिए सत्य प्रकाश शर्मा पर लोगों ने दबाव बनाया। आरोप है कि कमेटी संचालक पहले टालमटोल करता रहा फिर कमेटी के पैसे देने से इनकार कर दिया। जब उस पर पैसे देने का दबाव बढ़ने लगा तो वह गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि रातों-रात आरोपी अपनी डेरी बंद कर भाग निकला। जब लोगों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। लोग एक दूसरे से आरोपी का ठिकाना पूछकर तलाश में जुट गए। थक हार कर उन्होंने पुलिस की मदद ली। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अभिषेक चौहान पुत्र अमरपाल सिंह चौहान,निवासी रोहालकी किशनपुर की शिकायत पर सत्य प्रकाश पुत्र मनु निवासी दर्शन नगर राम धाम कॉलोनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment