हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता सेवा में कमी का दोषी पाया है। आयोग ने बीमा कंपनी को खराब वाहन को ठीक कराने में खर्च राशि चार लाख 41 हजार 888 रुपये छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से, क्षतिपूर्ति में पांच हजार और शिकायत खर्च और अधिवक्ता फीस के रूप में पांच हजार रुपये शिकायतकर्ता को देने के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुखदेव नगर रुड़की निवासी शिकायतकर्ता प्रतीक चैधरी ने बीमा कंपनी रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड चेन्नई, सर्विस सेंटर डम डम ए टू जैड सोलानी पुल के पास रुड़की और शाकुंभरी ऑटोमोबाइल्स रुड़की के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि जून 2018 में शाकुंभरी ऑटोमोबाइल्स से एक कार खरीदी थी। बीमा कंपनी से वाहन को बीमित कराया था। वैधता अवधि में देहरादून से आते हुए सड़क पर ट्रक को बचाने के चक्कर में कार पहाड़ी से टकरा गई थी। उक्त कार 50 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने बीमा कंपनी को सूचना दी। कंपनी ने सर्वेयर भेजा था। लेकिन सर्वेयर ने 20 प्रतिशत की मांग की। मना करने पर कंपनी सर्वेयर ने गलत जांच रिपोर्ट भेजी थी। कंपनी ने क्लेम देने से इंकार कर दिया था। बीमा कंपनी ने शिकायतकर्ता के भेजे गए कानूनी नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। जबकि क्षतिग्रस्त वाहन को सर्विस सेंटर पर ठीक कराने में चार लाख 41 हजार 888 रुपये का खर्चा आया था। थक हारकर शिकायतकर्ता ने आयोग की शरण ली थी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment