हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय बाईपास में छात्र नेता राहुल शर्मा एवम एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर शिवभक्त कावड़ियों के लिए फल,शीतल पेयजल आदि का वितरण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र नेता राहुल शर्मा ने कहा कि सावन माह शिव भगवान को प्रिय होता हैं। कोरोनाकाल के कारण लंबे अंतराल के बाद शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार पधार रहे हैं। स्थानीय लोग प्रत्येक शिव भक्तों का बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ आदर सत्कार स्वागत कर रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा हरिद्वार पहुंच कर कावंडियो के पैर धोकर और होलीकॉप्टर द्वारा फूल बरसाकर शिवभक्त कावंडियों का भव्य स्वागत किया गया। त्रिदवो में भगवान शिव संहार के देवता माने गए हैं। भगवान शिव व्यक्ति की चेतना के अंतर्यामी हैं। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले गौरव भारद्वाज,दक्ष पवार,पंडित गौरव शर्मा, आकाश कुमार,मोहित,गौरव आदित्य,अखिलेश डबराल, हिमांशु सिवांश, अरुण सोवित खन्ना नीतीश प्रजापति सुभम पाल सिद्धार्थ त्यागी आदि साथी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment