हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी में लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी के प्रतिनिधि गोपाल बिष्ट ने शिकायत कर बताया कि कोरियर कंपनी को जो कोरियर किया गया था,उसमें वह सामान नहीं निकला जो उन्होंने भेजा था। एयूएसएल फार्मा ने 14 जुलाई को कोरियर के माध्यम से बिल ले लिया था। जिसे खोलने पर पता चला कि माल सिंगल पैक में था। आरोप है कि उसकी फर्म को षडयंत्र के तहत धोखा दिया गया। जिसकी सूचना इंडिया ग्लाइकोल्स के अधिकारी दिवाकर को फोन पर दी। आरोप लगाया कि कोरियर कंपनी के कर्मचारियो और प्रभ एसोसिएटस सेलाकुई ने मिलकर टूटी सील का फायदा उठाकर उच्च मूल्य के माल को बदल दिया। बिना किसी अधिकार के दो दिन सामान अपने पास रखा। हेराफेरी कर 12 लाख रुपये से अधिक रकम की फर्म को हानि पहुंचाई है। फर्म की साख धूमिल की गई और फर्म के साथ धोखाधड़ी की है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर योगेंद्र डबास कंपनी निदेशक,प्रभात कुमार आनन्द निदेशक ट्रैकोन कोरियर,दिनेश कुमार रोतेला निदेशक ट्रैकोन कोरियर,प्रमोद कुमार नौरंगी प्रसाद सिंह निदेशक ट्रैकोन कोरियर, निवासीगण नई दिल्ली,आरएस नेगी ट्रैकोन कोरियर कनखल ज्वालापुर रोड रामनगर,विनय नेगी ट्रैकोल कोरियर फ्रेन्चाइजी मैनेजर ट्रैकोन न्यू शापिंग काम्पलेक्स अपोजिट एसबीआई शिवालिक नगर भेल रानीपुर,संदीप गर्ग नियर ओल्ड पोस्ट ऑफिस सेलाकुई देहरादून व प्रभ एसोसिएटस ट्रैकोन कोरियर फ्रेंचाइजी ट्रैकोन कोरियर नियर ओल्ड पोस्ट ओफिस सेलाकुई देहरादून के मालिक एवं कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment