हरिद्वार। भेल मे सामुदायिक केंद्र के चुनावों के नतीजे अर्ध रात्रि को घोषित हो गए। चुनाव अधिकारी जे के पंर्डी ने सचिव पद के लिए 809 मत प्राप्त करने वाले अरुण कुमार को विजयी घोषित किया है और उपाध्यक्ष के पद पर 553 वोट हासिल करने वाले नरेश नेगी को विजयी घोषित किया है वहीं सदस्य पद पर चार सदस्यों को सबसे अधिक वोट 811 प्राप्त करने पर जगदीश चंद्र पाल,गोपाल शर्मा को 613 मत, चिरंजीव कुमार को 610, एवं पवन कुमार को 598 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है। चारो सदस्य कार्यकारणी निर्वाचित घोषित किये है। वहीं आपको बताते चले कि पूरे चुनाव मे जातिवाद का बोलबाला रहा। उपाध्यक्ष पद पर सुशील त्रिपाठी, गौरव ओझा,सतीश कुमार ने नरेश नेगी को टक्कर देने की कोशिश की पर वे अपनी इस खेल मे कामयाब नही हो सके। इसी तरह सचिव पद पर भी महेंद्र सिंह बिष्ट व मनोज यादव ने अरुण कुमार को टक्कर देने का प्रयास तो किया पर वे उसके आस पास भी नही फटक सके। शेष प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा सके। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बहुत शीघ्र ही नई कार्यकारणी को शपथ दिलाई जायेगी और कार्य भार सौपा जायेगा।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment