हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त मायापुर क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में घुसकर लेपटॉप, मोबाइल फोन,घड़ी और नगदी चोरी कर ली गई। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तीरथ गेस्ट हाउस में शनिवार अलसुबह तीन बजे एक युवक गेस्ट हाउस के शीशे का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुआ। आरोप है कि युवक ने सबसे पहले काउंटर पर पहुंचकर गल्ले को खंगाला। जब उसमें से कुछ नहीं मिला तब उसने काउंटर के नीचे रखे एक बैग को कब्जे में ले लिया और फिर काउंटर के पास सो रहे कर्मचारी का मोबाइल फोन भी जेब में रख लिया। जिसके बाद वह चलता बना। कुछ देर बाद जब कर्मचारी की नींद खुली तो उसे चोरी की वारदात की जानकारी हुई। पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। गेस्ट हाउस के मालिक हेमंत सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि बैग में लैपटॉप,घड़ी और दस हजार की नगदी थी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment