हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त भेल के सेक्टर दो में टहल रही एक युवती के गले से सोने की चेन झपटकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। कोतवाली क्षेत्रान्गर्त जगदीशनगर की रहने वाली एक युवती सोमवार को शाम के समय भेल क्षेत्र में टहलने के लिए निकली थी। वह जब टहल कर वापस लौट रही थी तभी अचानक से पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों में से एक ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन झपट ली। जब तक युवती ने शोर मचाया तब तक आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को युवती ने बताया कि आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल का साइलेंसर निकाला हुआ था। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि वह उनका हुलिया नहीं देख सकी। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा के अनुसार आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रहे हैं। लिखित में शिकायत मिलने पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कनखल क्षेत्र में भी तीन दिन पूर्व घर के बाहर टहल रही एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटकर आरोपी भाग निकले थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment