हरिद्वार। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के चेयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्त्रबुद्धे ने घोषणा करते हुए कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विवि को पूरे देश का भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र बनाया जाएगा। इसमें देश के इंजीनियरिंग के अध्यापकों को भारतीय ज्ञान परंपरा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बहुत जल्द ही गुरुकुल में पचास प्राध्यापकों का एक ग्रुप यह ट्रेनिंग लेने के लिए आएगा। यह बातें उन्होंने गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। गुरुकुल कांगड़ी विवि के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय की ओर से अकादमिक संस्थानों एवं उत्तराखंड की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के साथ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया। चेयरमैन प्रो.अनिल डी सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि आधुनिक समय में जितने कुशल व्यक्तियों की आवश्यकता है उतनी सभी अकादमी संस्थान मिलकर भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं जिसका कारण मुख्य कारण है कि तकनीकी शिक्षा के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण ना मिल पाना। उन्होंने कहा कि अकादमिक एवं औद्योगिक सहयोग कार्यक्रमों से छात्रों को प्रशिक्षण आदि में सुधार होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र स्थापित होने पर आभार व्यक्त किया। कुलपति ने कहा कि यहां छात्र को एक अच्छे इंजीनियर बनाने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनाया जाता है। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से संस्थानों को औद्योगिक इकाइयों से जुड़ने का मौका मिलेगा और प्रशिक्षण का छात्रों को लाभ होगा। इस मौके पर कुलसचिव डॉ सुनील कुमार,राज अरोड़ा, पंकज मदान,डॉ विपुल शर्मा,डॉ.तनुज गर्ग, डॉ.सुनील पंवार, डॉ.मुरली मनोहर तिवारी,डॉ. विवेक गोयल,डॉ.सुयश भारद्वाज, डॉ.निशांत कुमार, संजीव लांभा,डॉ.लोकेश जोशी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment