हरिद्वार। उत्तराखंड टेंट व्यापार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष दाऊदयाल अग्रवाल के नेतृत्व में कांवड़ियों की सेवा में वृहद भंडारा एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने भोजन भोजन प्रसाद, पेयजल, फल ग्रहण किया। शिविर में कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाएं तथा दवाईयां भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस मौके पर दाऊदयाल अग्रवाल ने कहा कि सभी को कांवड़ियों की सेवा सत्कार करना चाहिए। हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर करोड़ों शिवभक्त सैकड़ांे किलोमीटर की दूरी तय करकर अपने अभिष्ट शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़िए अपनी मनोकामनाएं लेकर धर्मनगरी में पहुंचते हैं। भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। भगवान शिव का स्मरण करने मात्र से ही परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। भगवान शिव भक्त की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न हो जाते हैं। शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है। शिविर का संचालन मनोज अग्रवाल विजेंद्र चौहान,विजय कुमार,अतुल सिंह,लोकेश भाई,मधुर अग्रवाल,रजत अग्रवाल,पूजा अग्रवाल ने किया।
Comments
Post a Comment