हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल विश्वविद्यालय आज भी शिक्षण,अनुसंधान तथा अपनी वैदिक कालीन व्यवस्था को बनाए रखे हुए हैं। विश्वविद्यालय में भारत सरकार के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से इंकुवेशन सेंटर को स्थापित किया जाना बड़े गर्व का विषय है। जिसमें विश्वविद्यालय के ही नहीं अपितु आसपास के शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवं छात्र अपने अनुसंधानों को और गति प्रदान कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मीट को संबोधित करते हुए विवि कुलपित प्रो. शात्री ने कहा कि विश्वविद्यालय का शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में 118 वर्षों का गौरवमय इतिहास रहा है। इस अवसर पर प्रो. शास्त्री ने विश्वविद्यालय के न्यूज चैनल गुरुकुल संदेश का भी शुभरंभ किया। मुख्य वक्ता के रूप में सिडकुल एसोसिएशन, हरिद्वार के प्रेसीडेंट डॉ. हरेन्द्र गर्ग ने कहा कि भारत सरकार का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय युवाओं के लिए कई योजनाएं स्टार्ट अप के माध्यम से पैदा कर रहा है। जिससे कि आने वाले समय में हमारे उद्यमी युवा दूसरों के लिए रोजगार सृजन कर सकें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कि आंतरिक गुणवत्ता तथा आश्वाशन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो.आरसी दुबे, विभागाध्यक्ष प्रो.सत्येंद्र राजपूत ने विचार रखे। इस मौके पर डॉ.वेदव्रत,डॉ विपिन कुमार,डॉ.कपिल गोयल,डॉ.अश्वनी कुमार,रोहित भारद्वाज,डॉ.प्रशांत शर्मा,डॉ.गौरव भिंडर,डॉ. पीयूष सिंघल,डॉ.बलवंत रावत,विनोद नौटियाल आदि मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment