हरिद्वार। ऋषिकेश में आयोजित की जा रही 11वीं इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के 11 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जानकारी देते हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट इंचार्ज अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 6 और 7 अगस्त को इंटरनेशनल सो तो रियो कराटे द्वारा जयराम आश्रम योगा हॉल ऋषिकेश में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी दिव्यांशु मोरिया, दर्श सिंह, दर्श मिश्रा, अनन्या सा, अद्विक सिंह, श्रेयसी भारद्वाज, शगुन चोपड़ा, आराध्या चोपड़ा, ब्राह्मी मोरिया, पूर्णेश मोरिया, अभिराज प्रतिभाग करेंगे। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि सभी के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग अनिवार्य होनी चाहिए। खासतौर युवतियों और महिलाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।इससे उनके आत्मविश्वास बढ़ोतरी होगी और विपरीत परिस्थतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment