हरिद्वार। 28 और 29 जुलाई को हरिद्वार जिला जेल में 42 कैदी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कैदियों की हेपेटाइटिस-बी की जांच के साथ कोविड-19 की जांच भी की गई थी। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कैदियों के कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट मंगलवार की शाम को आ गया था, किसी भी कैदी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं। हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें हेपेटाइटिस के साथ कैदियों की कोरोना जांच भी की गई थी, हलांकि किसी भी कैदी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। जिले के सीएमओ डॉक्टर खगेन्द्र कुमार ने बताया कि, विश्व हेपेटाइटिस डे पर आयोजित कैंप में 425 कैदियों का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पॉजिटिव कैदियों को अलग बैरक में आइसोलेट कर दिया गया है। डेली रिपोर्ट की मॉनीटरिंग की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment