हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त स्थित शांतिकुंज के पास एटीएम पर रुपये निकालने गई महिला के खाते से ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर 84 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नीता चौहान निवासी इंद्र विहार देहरादून नौ जुलाई को शांतिकुंज में रुकी थी। रुपये निकालने के लिए वह शांतिकुंज के बाहर स्थित एटीएम पर गई थी। आरोप है कि जब वह एटीएम के अंदर पहुंची तो वहां पर कुछ लोगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद उनके खाते से 84 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद नीता को खाते से रुपये निकाले जाने का पता चला। जांच में मालूम हुआ कि श्यामपुर से ट्रांजेक्शन किसी फर्म को हुई है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment