हरिद्वार। हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशों पर हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण सचिव के नेतृत्व में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत शान्तरशाह पंतजलि क्षेत्र में 09 अनाधिकृत कालोनियों को मौके पर सील किया गया। साथ ही बरसानाधाम कालोनी शान्तरशाह में अनाधिकृत रूप से बन रहे धार्मिक निर्माण को भी सील किया गया। उक्त अनाधिकृत कालोनियॉ सहदेवपुर मार्ग शान्तरशाह में अवैध रूप से विकसित की गयी है। साथ ही हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत श्री श्याम चौहान द्वारा डी-11 गली फ्रेडन्स कालोनी सुभाषनगर, ज्वालापुर, जिला-हरिद्वार में भी अवैध कालोनी को सील किया गया। प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यवाही प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान, विजय नाथ शुक्ला (संयुक्त सचिव, उप जिलाधिकारी रूडकी), माधवानन्द जोशी (अधिशासी अभियन्ता), डी0एस0रावत व पंकज पाठक (सहायक अभियन्ता),ललित मोहन पोखरियाल(नायब तहसीलदार रूडकी),संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
Comments
Post a Comment