हरिद्वार। जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के व्यवस्थापक और मुख्य यजमान कुलदीप वालिया के संयोजन में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास भागवताचार्य नरेश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि भागवत भक्ति मोक्षदायक है। मोक्ष प्रदान करने वाली श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से श्रद्धालु भक्त का जीवन बदल जाता है। उन्होंने कहा कि कथा के श्रवण से व्यक्ति के जन्म जन्मांतर के पापों का शमन होता है और सोया हुआ ज्ञान वैराग्य जागृत हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा देवताओं को भी दुर्लभ है और श्रावण मास में गंगा तट पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण व आयोजन दोनों बेहद पुण्यदायी हैं। समय निकालकर सभी को कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी कथा श्रवण के लिए प्रेरित करना चाहिए। कथा से मिले ज्ञान को जीवन व्यवहार में धारण करें और उसके अनुरूप आचरण करें। उन्होंने कहा कि अन्य युगों में पुण्य प्राप्त करने के लिए जहां अनेक यत्न करने पड़ते थे। वहीं कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति की जा सकती है। कथा के मुख्य यजमान कुलदीप वालिया एवं रजनी वालिया ने व्यासपीठ की पूजा की और सभी श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि परिवार सहित कथा श्रवण के अवसर का लाभ उठाएं। बच्चों में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए धार्मिक क्रियाकलापों के माध्यम से उनको संस्कारवान बनाना चाहिए। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पंडित पंकज जोशी,पार्षद विकास कुमार,अनिल मिश्रा, नितीशचौधरी,रजनीवालिया,रेखा,रितिका,ख्यातिजौहरी,स्वाति,अनुष्का,सुनीता,नीलम,पूनम,कौशल ,शिवानी जौहरी,रश्मि जौहरी,पुष्पा,सोनिका,उषा, ब्रजेश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment