हरिद्वार। भाजपा हरिद्वार मंडल के महामंत्री तरूण नैय्यर के भीमगोड़ा स्थित आवास में हुई चोरी की घटना का पुलिस 18 दिन बाद भी खुलासा नहीं कर पायी है। मंगलवार को मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा और घटना का खुलासा करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद चोरी की घटना बेहद गंभीर है। 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर पायी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल महामंत्री तरूण नैय्यर, युवा मोर्चा महामंत्री कमल गुप्ता, मीडिया प्रभारी विकल राठी, शंकर गोस्वामी, सुमित चौधरी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। गौरतलब है कि कांवड़ मेले के दौरान आधी रात को तरूण नै्य्यर के मकान में घुसे अज्ञात चोर लाखों रूपए के गहने व नकदी चोरी कर फरार हो गए थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment