हरिद्वार। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह विचार विभाग प्रमुख एवं क्षेत्र संयोजक उत्तर प्रदेश उत्तराखंड डा.राजीव कुमार ने कहा कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। युवा वर्ग को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने संघ परिवार के अन्य संगठनों के साथ मिलकर स्वावलंबी भारत अभियान शुरू किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा.राजीव कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरियां निरंतर घट रही हैं और सभी को सरकारी दिया जाना संभव नहीं है। इसको देखते हुए स्वावलंबी भारती अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत युवा शक्ति की मानसिकता में परिवर्तन कर युवाओं को नौकरी मांगने वाले के बजाए स्वयं का उद्यम शुरू कर दूसरों को रोजगार देने वाला बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में शामिल सभी संगठन युवाओं के बीच जाकर उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान के प्रथम चरण में विश्वविद्यालयों व कालेजों में युवा से संपर्क किया जा रहा है। पत्रकारवार्ता के दौरान श्रीकांत व प्रिंस यादव भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment