हरिद्वार। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह विचार विभाग प्रमुख एवं क्षेत्र संयोजक उत्तर प्रदेश उत्तराखंड डा.राजीव कुमार ने कहा कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। युवा वर्ग को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने संघ परिवार के अन्य संगठनों के साथ मिलकर स्वावलंबी भारत अभियान शुरू किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा.राजीव कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरियां निरंतर घट रही हैं और सभी को सरकारी दिया जाना संभव नहीं है। इसको देखते हुए स्वावलंबी भारती अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत युवा शक्ति की मानसिकता में परिवर्तन कर युवाओं को नौकरी मांगने वाले के बजाए स्वयं का उद्यम शुरू कर दूसरों को रोजगार देने वाला बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में शामिल सभी संगठन युवाओं के बीच जाकर उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान के प्रथम चरण में विश्वविद्यालयों व कालेजों में युवा से संपर्क किया जा रहा है। पत्रकारवार्ता के दौरान श्रीकांत व प्रिंस यादव भी मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment