हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की नक्षत्र वाटिका में प्राइवेट स्कूल संचालिका के फ्लैट से घरेलू नौकरानी ने ही लाखों के जेवरात उड़ाए थे। ज्वालापुर पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात बरामद करते हुए आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने शत-प्रतिशत रिकवरी होने पर अधीनस्थों का हौसला बढ़ाया है। नक्षत्र वाटिका के फ्लैट संख्या 56 में रहने वाली एक प्ले स्कूल की संचालिका चित्रा शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए गए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी पुलिस को क्लू नहीं मिला। आखिर में पुलिस ने घरेलू नौकरानी पर फोकस किया तब उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई।कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास से घरेलू नौकरानी पूजा रानी पत्नी रजनीश,निवासी बुडपुर जट मंगलौर हाल निवासी गांव सराय को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली। नौकरानी की निशानदेही पर उसके घर से गले के दो हार,तीन मंगल सूत्र,एक लेडीज अंगूठी,दो बालियां,एक मांग टीका,एक चेन,दो टॉप्स,दो पैंडल,एक नथ,तीन लोंग,चार कंगन, एक हंसली,एक चांदी का सिक्का बरामद कर लिया गया। बताया कि आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment