हरिद्वार। एक युवती ने अपने मामा के लड़के पर जबरन दुष्कर्म कर अश्लील वीड़ियों बनाने के सम्बन्ध मे पुलिस को तहरीर दी है। हलांकि मामला पिछले साल का बताया जा रहा है। मामले मे थाना सिडकुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि रिश्तेदार होने के नाते युवक आए दिन घर आता रहता था और अक्सर गलत निगाह और गलत हरकतें करता था। लेकिन मामा का लड़का होने के नाते और लोक लाज के कारण वह चुप रहती थी। आरोप है कि बीते वर्ष 15 अक्तूबर में बड़े भाई की शादी थी। जिसमें शामिल होने मामा का पूरा परिवार और आरोपी भी शामिल हुआ था। दूसरे दिन जब सभी लोग पार्टी के लिए निकले। वह खुद अपने कमरे में तैयार हो रही थी। आरोप है कि आरोपी ने कमरे में अकेला पाकर उसकी मर्जी के विरुद्ध दुष्कर्म किया। मोबाइल का कैमरा भी चालू कर दिया और अश्लील विडियो बना ली। आरोप है कि किसी को कुछ भी बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। आरोप है कि बीते माह आरोपी ने जबरन उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार मामले मे युवती की शिकायत पर आकाश कुमार उर्फ सूरज पुत्र अनिल निवासी बैराज कलोनी ऋषिकेश देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment