हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रान्गर्त गांव घोसीपुरा स्थित सपेरा बस्ती के लोगों ने फेरुपुर पुलिस चौकी पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। चौकी प्रभारी के समझाने व हल्का बल प्रयोग करने पर लोग शांत हुए। पुलिस के अनुसार सपेरा बस्ती के दो लोग शुक्रवार को रुड़की स्थित जादूगर रोड पर एक कार चालक को रोककर उसके गल्ले से सोने की चेन लेकर रफूचक्कर हो गये। कार चालक ने घटना की जानकारी अपने साथियों को दी और दोनों सपेरों की तलाश शुरू कर दी गई। तलाश के दौरान दोनों आरोपियों को रुड़की में ही पकड़ लिया गया और लोगों ने उनकी धुनाई कर पुलिस को सूचना दी। इस दौरान दोनों सपेरे दीवार फांद कर भाग निकले। शनिवार को सपेरा बस्ती के कुछ लोग और महिलाएं फेरुपुर चौकी पहुंच गई और रुड़की में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी समीप पांडे ने उन्हें रुड़की की घटना बताते हुए वहीं तहरीर देने की बात कही। जिस पर यह लोग भड़क गए और चौकी पर हंगामा खड़ा कर दिया और बैरिकेड खींचकर सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें समझाया उसके बाद सभी लोग वापस लौटे। चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया रुड़की में चेन हड़पने की जानकारी मिली है। रुड़की पुलिस मामले की जांच कर रही है। चेन हड़पने वाले सपेरा बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल उन्हें समझकर घर भेज दिया गया है। शिनाख्त होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment