हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने थाना क्षेत्र के डेंसो चौक से ट्रक चोरी के आरोप में सिडकुल एक आरोपी युवक को उसके घर बागपत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी ट्रक को कबाड़ी को बेच चुका है। पुलिस को ट्रक नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार बीते 16 अप्रैल को अर्जुन कश्यप निवासी तपोवन नगर ज्वालापुर हरिद्वार की शिकायत पर डेंसो चौक से ट्रक चोरी का केस दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद ने बताया कि ट्रक चालक सतेंद्र कुमार की निशानदेही पर दिनेश पुत्र ओमप्रकास निवासी ग्राम काठा थाना कोतवाली बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डेंसो चौक से ट्रक चोरी किया था। हाईवे पर ना जाकर कच्चे-कच्चे रास्ते से दिल्ली ले गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने ट्रक को पचास हजार रुपये में बेचना स्वीकार किया है। वही दूसरी ओर सिडकुल पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार रात पुलिस इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी में गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध घूमते हुए शक के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। कुछ दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अंकुर गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र गोस्वामी निवासी हरकी पैड़ी कांगड़ा मंदिर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार के पास से अवैध चाकू बरामद हुआ है। आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment