हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत की ओर से गांव बादशाहपुर पंचायत घर में लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर में पांच ही विभागों के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे। अन्य विभाग का कोई भी कर्मचारी शिविर में नहीं आया। शिविर में अधिकांश शिकायत समाज कल्याण और जिलापूर्ति विभाग के अधिकारियों की आई। सोमवार को गांव बादशाहपुर पंचायत में विधायक अनुपमा रावत द्वारा लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर में वन विभाग, गन्ना विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,जिलापंचायत विभाग के कर्मचारी पहुंचे। इसके अलावा अन्य विभागों से कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं आया। शिविर में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इसके अलावा विभागीय कर्मचारियों ने शिकायत संबंधित कागजातों को एकत्र किया और जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। शिविर में सबसे अधिक समस्या समाज कल्याण विभाग,जिलापूर्ति विभाग से जुड़ी आई। ग्रामीणों में संगीता,सुनीता,गीता,सुनील,मोहन, रहमान, जमीला,फरमान,शमशाद, राजकुमार, राखी, बबली, कोशर, जाहिरा, कोसलिया ने बताया राशन कार्ड के लिये कई बार डीलर के चक्कर लगा लिया लेकिन हमारा राशन कार्ड नहीं बनाया गया। शिविर में लगभग 50 से अधिक पेंशन से जुड़ी शिकायत आई हैं। ग्राम सचिव अमित सैनी ने सभी के कागजात जमा कर जल्द पेंशन शुरू करने का आश्वासन दिया है। शिविर में साधुराम चौहान,मुकर्रम अंसारी,इरशाद अली,धर्मेंद्र चौहान,नूतन कुमार,नजाकत अली, ब्रहम्मनन्द, तबरेज आलम, अकरम अली,मुशर्रफ अली,डॉ.बिजेन्द्र, संदीप,नाग सिंह,महावीर रावत आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment