हरिद्वार। देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया रेनबुकान कराटे चौपियनशिप में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड सहित 10 पदक प्राप्त किए। आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट इंचार्ज अमित कुमार चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय चौंपियनशिप में क्लब की और से 14 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें निहाल शर्मा ने 45-50 किलो वर्ग, ब्राह्मी मोरिया ने 20-25 किलो व अंशुमन सिंह ने 50 से 55 किलो वर्ग में गोल्ड जीता। हर्षवर्द्धन चौहान ने 45-50 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। अनुश्रुत ने 60-65 किलो भार वर्ग में, श्रेयांशी भारद्वाज ने 40-45 किलो भार वर्ग तथा गौरव सैनी ने 45-50 किलो भार वर्ग, प्रगति सिंह ने 75-80 किलो भार वर्ग, पूर्णेश मोर्या 35-40 किलो भार वर्ग, हर्षित पाली ने ब्राउंज मेडल जीता। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि क्लब के अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। अमित कुमार चौधरी ने पदक जीतने वाले क्लब के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment