हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त एक विवाहिता ने मायके पक्ष के साथ मिलकर सास-ससुर की बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल सास को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ससुर ने पुत्रवधू समेत दस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। शिवलोक कालोनी निवासी रमेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके बेटे मनु देव वर्मा की शादी पिछले साल ज्योति, निवासी मीरापुर खुर्द मुजफ्फरनगर यूपी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन गुजरने के बाद बहू ने छोटी-छोटी बात को लेकर बेटे के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। रोजाना के विवाद से आजिज आकर उन्होंने बेटे को संपत्ति से बेदखल करते हुए एक अलग फ्लैट लेकर रहने के लिए दे दिया। बेटा बहू इस माह आठ जुलाई को फिर से घर वापस आ गए, लेकिन कुछ दिन गुजरने के बाद फिर से उनके बीच विवाद होने लगा। आरोप है कि 21 अगस्त को बहू की मां सुनीता, चाचा सतीश, भाई संजीव, बुआ, फूफा, छोटी बुआ एवं एक अन्य महिला समेत कई लोग उनके घर आ धमके और बहू के साथ मिलकर उन्हें और उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि बहू ने पुलिस में शिकायत करने पर दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। मारपीट में घायल सास को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment