हरिद्वार। सिक्ख समाज से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम प्रशासन पीएल शाह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी से गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के संबंध में वार्ता कर जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा। शनिवार को अपर जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सुबा सिंह ढिल्लों ने कहा कि कुछ लोग सरकार को गुमराह करके इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का काम कर रहे हैं। गुरद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब मूल स्थान पर ही बनेगा। इसके लिए चाहे कोई भी आंदोलन करना पड़े,हम उसके लिए तैयार हैं। इसके लिए अपर जिलाधिकारी के मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है।प्रतिनिधि मंडल में मनजीत सिंह,जसकरण सिंह,गुरविंदर सिंह,बलवीर सिंह,कुलबीर सिंह,गगन दीप सिंह आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment