हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में सीनियर छात्र से हुए विवाद के बाद जूनियर छात्र ने अपने साथी बुलाकर सीनियर छात्र के दोस्त को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट में छात्र के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित छात्र की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल में किसी बात को लेकर जूनियर और सीनियर छात्र के बीच विवाद हो गया था,उस वक्त दोनों छात्र अपनी अपनी क्लास में चले गए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद जूनियर छात्र ने अपने परिचित बाहरी युवकों को बुला लिया,जिसके बाद उसने सीनियर छात्र की तलाश शुरू कर दी। जिस छात्र के साथ उसका विवाद हुआ था,वह तो उसे नहीं मिला,लेकिन उसका एक दोस्त हत्थे चढ़ गया। जूनियर छात्र एवं उसके परिचितों ने उस छात्र को बेरहमी से पीटा। भीड़ के एकत्र होने पर हमलावर युवक फरार होने में कामयाब रहे। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार मामले मे दो आरोपी रहमान कुरैशी,हारिश अली समेत 15-20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटनाक्रम कैद हुआ है,दो स्कूटर एवं बुलेट सवार युवकों को चिन्हित कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment