हरिद्वार। मथुरा के चांदी कारोबारी की छह लाख की चांदी ठगकर तीन शातिर फरार हो गए। कारोबारी की शिकायत पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोडवेज बस स्टैंड कैंपस के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। यूपी के मथुरा जिले के हालनगंज,माया टीला निवासी दिव्यांशु कुशवाह पेशे से सोने-चांदी के जेवरातों की सप्लाई करते हैं। शहर कोतवाली पुलिस को शिकायत करते हुए कारोबारी दिव्यांशु ने बताया कि वह 25 जुलाई को यहां पहुंचा था, जिसके बाद उसे सहारनपुर जाना था। रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद सहारनपुर की बस उपलब्ध न होने के चलते यात्री प्रतीक्षालय में बैठकर बस का इंतजार करने लगा। इसी दौरान तीन चार लोग उसके आसपास आकर बैठ गए,जो उससे बातचीत करने लग गए। इस बीच एक आरोपी उसकी करीब नौ किलो चांदी, मोबाइल फोन एवं आठ सौ रुपए लेकर फरार हो गया। बताया कि वह आरोपियों के पीछे भी भागा लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार होने में कामयाब रहे। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार मामले मे आरोपियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment