हरिद्वार। गुरूवार को जहां पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार बना रहा,वही हरिद्वार की जिला कारागार में भी 2 साल बाद इस बार रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। इस दौरान दूर दूर से आई बहनों ने जिला कारागार में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी जहां कई बहने इस दौरान भावुक दिखी तो वहीं जेल में बंद भाइयों का खुशी का ठिकाना नहीं था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि आज जिला कारागार में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहने सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर जिला कारागार में आ रही है इस भाई बहन के प्रेम की पवित्र त्यौहार को जिला कारागार में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके लिए हमने मिठाइयां भी जिला कारागार में तैयार की है इसी के साथ ही इस बार जिला कारागार में बंद कैदी अपनी बहनों को शगुन के स्थान पर तिरंगा भेंट कर रहे हैं जिसके माध्यम वह अपने देश के प्रति अपने देशभक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment