हरिद्वार। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर आप की एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी जिला कार्यालय में हुई। जिसमें सभी पदाधिकारियो ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और खस्ताहाल व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात कही। इस मौके पर नरेश शर्मा ने कहा महंगाई और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर बीजेपी सत्ता में आई थी और आज देश महंगाई से जूझ रहा है। देश का युवा महंगी शिक्षा लेने के बाद भी बेरोजगार है। जीरो टॉलरेंस की धामी सरकार में भर्ती घोटाले खुलकर सामने आ रहे है। हरिद्वार का युवा नशे की चपेट में है। आप जल्द ही पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरेगी और बदहाल व्यवस्था को जनता के बीच जाकर उजाकर करेगी। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि डबल इंजन की धामी सरकार हर मोर्चे पर फैल साबित हुई है। प्रदेश की जनता ने युवा नेतृत्व पर भरोसा जताकर दोबारा मौका दिया था, परंतु युवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भर्ती घोटाले सामने आ रहे है। आप इसकी सीबीआई जांच की मांग करती है। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया था परंतु आज बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष को खत्म करने का काम कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग,सुजीत गुप्ता,कुर्बान अली,डॉ.यूसुफ ने कहा कि आज देश को एकजुट करने के लिए विपक्ष को मजबूत होना आवश्यक है। बैठक में जिला संगठन महासचिव नवीन मारया,जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष चौधरी मुनीर आलम, महानगर अध्यक्ष अनिल सती,कुर्बान अली, सुजीत गुप्ता,ओपी मिश्रा,कार्यालय प्रभारी संजय गौतम,संगठन मंत्री ग्रामीण खालिद हसन मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment