हरिद्वार। गंगा की अविरलता के लिए आंदोलन चलाने वाले मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि गंगा में खनन को लेकर जो नीतियां बदली गई है, उससे कुछ नेताओं ने करोड़ों का मुनाफा कमाया है। उत्तराखंड कर्मचारी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से भर्ती घपले की जांच को लेकर एसटीएफ पर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को मातृसदन में प्रेसवार्ता करते हुए स्वामी शिवानंद ने आरोप लगाया कि एसटीएफ भर्ती घपले में छोटे लोगों पर शिकंजा कस रही है। जबकि भर्ती घपले से जुड़े बड़े लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि उत्तराखंड कर्मचारी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के भर्ती घपले की जांच सीबीआई से कराए जाने की भी मांग की जा रही है। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है। ऐसे भी सरकार को चाहिए कि वह एक ईमानदार ऑफिसर के नेतृत्व में एसटीएफ का गठन कर इस घपले की गंभीरता से जांच करें। अगर इस भर्ती घपले की ईमानदारी और सही तरीके से जांच की जाती है तो कई बड़े लोग भी इसमें शामिल पाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर स्वामी शिवानंद ने गंगा में खनन को लेकर बदली गई नीतियों पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि गंगा में खनन को लेकर जो नीतियां बदली गई है, उससे कुछ नेताओं ने करोड़ों का मुनाफा कमाया है। ऐसे में सीबीआई को चाहिए कि वह इस मामले की भी गंभीरता से जांच करें। ताकि गंगा क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाई जा सके। इस दौरान उन्होंने भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय का भी मुद्दा उठाया। आरोप लगा कि एक संगठन और संत महाविद्यालय को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं। जिनके खिलाफ वह कार्रवाई की मांग करते हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment