हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रान्तिदल हरिद्वार जनपद मे अगामी दिनों मे होने वाले पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी,आरोप लगाया कि भाजपा एवं कांग्रेस ने राज्य निर्माण की अवधारणा को खत्म कर केवल लूटने का कार्य किया हैं। दावा कि कि पार्टी पंचायत चुनाव मे बेहतर प्रदर्शन करेगी। शनिवार को प्रैस क्लब मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूकेडी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री दिवाकर भटट्,बीडीरतूड़ी तथा त्रिवेन्द्र सिंह पंवार ने भरोसा जताया कि पंचायत चुनाव के परिणाम दल के अनुकूल होंगे और जनपद मे उत्तराखण्ड क्रांति दल मजबूत होगा तथा पूरे प्रदेश मे दल को इसका लाभ मिलेगा। पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ता तैयार हैं। पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ूी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य गठन की अवधारणा को ही समाप्त कर दिया है। प्रदेश कर्ज मे डूब गया है। उन्होने कहा कि हरिद्वार मे होने वाले पंचायत के परिणाम यूकेडी के नजरिए से अच्छे होंगे। प्रदेश मे होने वाले स्थानीय निकायों के सभी चुनावों नें उत्तराखण्ड क्रांति दल पूरी मजबूती से प्रतिभाग करेगा। पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी को लेकर परेशान है। सरकार जनता को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। यूकेडी कार्यकर्ता लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। पंचायत चुनाव में इसका लाभ दल को मिलेगा। जिलाध्यक्ष बल सिंह सैनी व जिला प्रभारी पूर्व केंद्रीय महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद दल के कार्यकर्ताओं ने हौसला नहीं खोया है। कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। दल के सभी प्रत्याशी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेंगे। इस दौरान यूकेडी नेता लताफल हुसैन,अंजना रावत,सरिता पुरोहित,रेखा मियां,प्रमिला रावत,गीता बिष्ट,शकुंतला रावत,किरण कश्यप आदि सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment