हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त मोहल्ला कुम्हारगढ़ा में युवक संजय लोधी के गोली लगने के मामले में मां ने तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, घायल युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। कनखल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताते चले कि कनखल थाना क्षेत्र मे गुरुवार की देर शाम मोहल्ला कुम्हारगढ़ा में ऑटो सवार दो युवक देसी तमंचे से छेड़छाड़ कर रहे थे,उनके तीन दोस्त ऑटो रिक्शा के बाहर मौजूद थे। इसी दौरान तमंचे से चली गोली ऑटो रिक्शा के बाहर खड़े युवक संजू लोधी के पेट में जा लगी थी। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल युवक रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इधर, हरकत में आई पुलिस ने दो युवकों को घटना के बाद ही हिरासत में ले लिया था जबकि दो युवक फरार हो गए थे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। देर रात घायल युवक की मां रीता ने करन उर्फ कन्नू निवासी कुम्हारगढ़ा, रवि उर्फ सरदार निवासी मोहल्ला सतीघाट एवं नितिन निवासी इंद्रा बस्ती शहर कोतवाली के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी बताए जा रहे युवक कन्नू को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में जुटी है कि देसी तमंचा आखिर कहां से आया था और उसे बरामद करने के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर रहे है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment