हरिद्वार। उपजिलाधिकारी सदर पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को सप्तऋषि रोड स्थित भारत माता मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों के मुताबिक व्यापारियों ने 10-10 फीट का अतिक्रमण किया हुआ है। प्रशासन ने 1962 के नक्शे से अतिक्रमण चिह्नित किया है। सप्त ऋषि रोड पर भारत माता मंदिर के पास सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण होने से जहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे लेकर डीएम विनय शंकर पांडेय ने एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अवैध अतिक्रमण को चिह्नित कर उसे हटाए जाने के निर्देश दिए थे। जिसे लेकर शुक्रवार को एसडीएम पूरण राणा तहसीलदार दयाराम, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसके तोमर सहित सिंचाई विभाग नगर निगम के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम पूरण राणा ने बताया कि सप्तऋषि रोड पर भारत माता मंदिर के पास सड़क के दोनों और अब दुकानें बनाकर 10-10 फिट का अतिक्रमण किया गया है। 1962 के नक्शे और अभिलेखों के अनुसार पैमाइश कर अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पूरी प्रक्रिया होने के बाद सप्त ऋषि रोड पर भारत माता मंदिर के पास किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment