हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त खन्नानगर मे भाजयुमो नेता ने गुंडई दिखाते हुए दिन भर जमकर हंगामा मचाया। बताया जाता है कि मामूली विवाद को लेकर भाजपा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम स्थल में घुसकर भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,फिर खन्ना नगर कालोनी में उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोप है कि घर पर कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। नगर विधायक मदन कौशिक के गृह वार्ड में हुई घटना से पुलिस महकमे के होश उड़ गए। आनन-फानन में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी रेखा यादव ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर कार्रवाई के निर्देश ज्वाालपुर पुलिस को दिए हैं। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है। जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत खन्नानगर कालोनी से ही हुई। शुक्रवार देर रात खन्नानगर कालोनी के ठीक सामने पेट्रोल पंप के बाहर खन्नानगर कालोनी के ही एक युवक को भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा अपने साथियों के साथ सड़क पर गिराकर पीट रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वॉयरल कर दिया। वीडियो वायरल होने का संदेह भाजपा नेता दीपक टंडन पर जताते हुए विष्णु अरोड़ा ने रेलवे फाटक ज्वालापुर के पास अनुराग पैलेस में आयोजित भाजपा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में घुसकर दीपक टंडन को बुरी तरह पीटा। जैसे तैसे दीपक टंडन ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद विष्णु अरोड़ा अपने साथियों के साथ खन्ना नगर कालोनी में दीपक टंडन के घर घुस आया, जहां फिर से दीपक टंडन को पीटा गया। बीच बचाव में आई पत्नी और मां से भी धक्का-मुक्की की गई। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए, लेकिन किसी ने भी बीच बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई। आरोप है कि इस दौरान भाजयुमो नेता ने घर पर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। भीड़ के एकत्र होने पर भाजयुमो नेता एवं उसके साथी भाग खड़े हुए। भाजपा नेता ने पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस के आला अफसरों को दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एएसपी रेखा यादव, कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी घटनास्थल पर पहुंचे। भाजपा नेता एवं उसकी पत्नी ने आपबीती बयां की। मांग कि उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है। डीआईजी-एसएसपी डॉ.योगेंद्र सिंह रावत के अनुसार इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी के सगे भाई को हिरासत में ले लिया है। बताया कि अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। गुंडागर्दी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment