हरिद्वार। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार के कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बीएलओ का कार्य करने से भी इनकार कर दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बेहद कम वेतन में उनसे आगनबाड़ी के साथ ही बीएलओ का भी कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड आगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष ममता बादल, शहर अध्यक्ष वैशाली अरोड़ा ने बताया कि उन्हें एक साल में मात्र छह हजार रुपये का वेतन देकर आगनबाड़ी के साथ ही बीएलओ का भी कार्य कराया जा रहा है। वोटर कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और अपडेट करने के लिए उन्हें शासन की ओर से आदेशित किया गया है। जिसके लिए संसाधन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास उपलब्ध नहीं है। जिसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह बीएलओ का कार्य नहीं कर पाएगी। इस दौरान उन्होंने 20 हजार रुपये वार्षिक वेतन के रूप में दिए जाने की भी मांग की। इस अवसर पर रुकमणी खरे, आशा, सुषमा सहगल सहित सैकड़ों की संख्या में आगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment