हरिद्वार। अलग अलग क्षेत्रों में दो लोगों ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली,दोनो फैक्टीªं के कर्मचारी बताये जा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंखे से उताकर जिला अस्पताल मोर्चरी में भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार चकरामदास थाना संरिया मुजफ्फरपुर बिहार निवासी बाबू (21) पुत्र रामजी शाह सिडकुल की एक कंपनी में कर्मचारी था। दिन में ड्यूटी के बाद शाम को अपने कमरे पर आकर उसने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई-भाभी सोमवार को ही अपने पैतृक गांव लौटे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक के मोबाइल फोन से जानकारी जुटाई जाएगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वही दूसरी ओर थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में मसाले की फैक्ट्री में काम करने वाले बिजेंद्र (25) निवासी दीन दयाल आश्रम जगजीतपुर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में लटककर आत्महत्या कर ली। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक बीमारी से परेशान था। शराब पीने का आदि भी था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment