हरिद्वार। खन्ना नगर में समाजसेवी पंकज माटा के संयोजन में भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम के साथ गनायी गयी। इस दौरान विधि विधान से भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गयी और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पंकज माटा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन प्रेरणादायी है। अन्याय के खिलाफ उनका संघर्ष सभी को प्रेरित करता है। पंकज माटा ने कहा कि श्रीकृष्ण साधारण व्यक्ति न होकर ‘युग पुरुष’ थे। वे एक प्रतिभा सम्पन्न ‘राजनीतिवेत्ता’,एक महान् ‘कर्मयोगी’ और ‘दार्शनिक’ थे। उनके प्रदत्त ‘गीता’ ज्ञान समस्त मानव-जाति एवं सभी देश-काल के लिए पथ-प्रदर्शक है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण एक आदर्श मित्र भी थे। सुदामा के साथ निभायी गयी मित्रता आज भी समाज के लिए आदर्श है। सभी को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र को आत्मसात कर समाज के उत्थान में योगदान करना चाहिए। कार्यक्रम में पार्षद मोनिका सैनी, मधु जैन,स्वाति दुमड़ा, कविता माटा, राखी, वन्दना गुप्ता, नरेंद्र दुमड़ा, राजेश ठाकुर, वरूण कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment