हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक मंें अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास, त्याग और बलिदान का स्मरण कराने वाले स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का समारोह परम्परागत रूप से 15 अगस्त को मनाया जायेगा। इस दिन सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर सम्बन्धित विभागाध्यक्ष,कार्यालयाध्यक्ष द्वारा कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का पालन करते हुये प्रातः 9.00 बजे एवं जिलाधिकारी कार्यालय में प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत के लोगों, संस्कृति एवं उपलब्धियों के स्वर्णिम इतिहास का स्मरण करते हुये स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया जायेगा तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पन्थ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पौंधा रोपण भी किया जायेगा।श्री जैन ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन का उल्लेख करते हुये कहा कि सभी अधिकारी,कर्मचारी अपने आवास पर तिरंगा फहरायें तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिये प्रोत्साहित करें तथा जिन घरों में किन्हीं कारणों से अगर झण्डा नहीं लग पाया है, तो वहां झण्डा लगाते हुये अपनी फोटो भी हर घर तिरंगा डॉट कॉम वेबसाइट पर अपलोड करते हुये व्यापक प्रसार-प्रसार किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 14 एवं 15 अगस्त, की सायं 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सरकारी भवनों,इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जाये, जिसमें व्यापार मण्डलों, गैर-शासकीय संस्थाओं व अन्य संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये तथा प्रकाशीकरण में कम बोल्टेज के एलईडी बल्बों का ही प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को दृष्टि में रखकर इसका शुभारम्भ आगामी 13 अगस्त से ही किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित संस्थाओं,स्थानीय निकायों को निर्देश दिये कि वे विभिन्न स्मारकों, प्रतिमाओं, पार्कों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, रंग-रौगन एवं सौर्न्यीकरण का कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निदेश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया जाये।शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये प्रतीक जैन ने कहा कि समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा 15 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाये। इसके बाद शिक्षण संस्थानों द्वारा निर्दिष्ट स्थानों पर झण्डारोहण,राष्ट्रगान,खेलकूद,विचार गोष्ठी,प्रदर्शनी,वाद-विवादध्देश भक्ति निबन्ध लेखन प्रतियोगिता,इण्टर स्कूल,इण्टर कॉलेज बहस,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये तथा आगामी 10 अगस्त को निबन्धध्तिरंगा प्रतियोगिता भी आयोजित की जाये। इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया के प्राविधानों का उल्लेख करते हुये कहा कि सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के दौरान, फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया, 2002 के प्राविधानों का उल्लंघन नहीं होना चाहिये, इसका पूरा ध्यान रखा जाये। बैठक मे अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,एसडीएम पूरन सिंह राणा,एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल,एसपी ट्रैफिक हिमांशु, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस0पी0 सेमवाल,जीएमडीआईसी सुश्री पल्लवी गुप्ता,सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी,पंचायती राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,अपर सांख्यिकीय अधिकारी लख्मी चन्द्र, एआरटीओ रत्नाकर सिंह,जिला खेल अधिकारी आर0 धामी,बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजीव गर्ग,अभिषेक कुमार चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment